गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर श्रदालुओं ने गुरु का वंदन कर आशीर्वाद लिया।
रविवार, 21 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों व मंदिरों एवं आश्रमों में श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं का पूजन वंदन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया गया। शहर के मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने चेतन दास जी महाराज की पूजा की एवं आशीर्वाद लिया व श्री महावीर दास जी महाराज की समाधि पर नमन किया। इसी तरह खारीनदी तट पर दाता सावधान पर महंत जगदीश दास जी, चिंता हरण बालाजी मंदिर श्री लवकुश दास जी महाराज, साईनाथ मंदिर महाराज, दधिमती आश्रम, सब्जी मंडी बालाजी मंदिर, गुलाब बाबा की धूणी, सहित सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु अपने अपने गुरुजनों का वंदन कर आशीर्वाद लिया एवं गुरु को उपहार स्वरूप भेंट किया गया।