कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र से गुजर रही सेना के जवानों की साईकिल रैली का गर्मजोशी से किया स्वागत।
मंगलवार, 9 जुलाई 2024
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) 25 वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में नसीराबाद से भारतीय सेना के 15 जवानों का दल साइकिल रैली के साथ गुलाबपुरा हाईवे पारिक होटल पर पहुंचने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा स्वागत किया गया। भारतीय सेना द्वारा अरावली साइकिल रैली नसीराबाद से 25 वे कारगिल विजय दिवस के रूप में रैली निकाली जा रही है जो लगभग एक हजार से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर वापस नसीराबाद पहुंचेगी। रैली में आर्मी स्टेशन अधिकारी, तीन जेसीओ, सहित जवान शामिल हैं। गुलाबपुरा से साईकिल रैली आसींद के लिए रवाना हुई। इस दौरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, महासचिव सूबेदार जी एल यादव, समुंद्र सिंह विकास अधिकारी, कैप्टन हमीद खान, सूबेदार महावीर ,सूबेदार रिद्भकरण ,प्रकाश आरिया, संपत लाल जाट,सज्जन भादू ,रामकुमार चौधरी, इत्यादि ने स्वागत किया गया।