सिखवाल समाज द्वारा महर्षि श्रृंग की जयंती रविवार को मनाई जायेगी।
मंगलवार, 16 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सिखवाल समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर महर्षि श्रृंग की जयंती महोत्सव 21 जूलाई रविवार को मनाया जायेगा। महर्षि श्रृंग सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवाड़ी ने बताया कि महर्षि श्रृंग की 7162 वीं जयंती रविवार को मनाई जायेगी, जिसमें सुबह श्री राम मन्दिर से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सार्वजनिक धर्मशाला में पहुंचेगी जहाँ महर्षि श्रृंग की विशेष पूजा अर्चना व महाआरती की जायेगी व मुख्य समारोह आयोजित होगा, बाद में महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा।