-->
त्रिमूर्ति चैराहे पर स्थित कुण्डगेट में बरसाती पानी भरने से राहगीर परेशान

त्रिमूर्ति चैराहे पर स्थित कुण्डगेट में बरसाती पानी भरने से राहगीर परेशान

शाहपुरा पेसवानी | शाहपुरा के त्रिमूर्ति चैराहे पर स्थित कुण्डगेट में थोड़ी सी बारिश में ही पानी भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय नागरिक महेन्द्र जैन और दुकानदार सफी मोहम्मद ने बताया कि थोड़ी सी बारिश में ही इस गेट के अंदर काफी पानी भर जाता है, जिससे सब्जी मंडी में आने-जाने वाले राहगीरों, विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस गंदे पानी से राहगीरों के कपड़े और पैर खराब हो जाते हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं जाता है।
शाहपुरा के त्रिमूर्ति चैराहे पर स्थित कुण्डगेट में पानी भरने की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है। बारिश के दौरान इस क्षेत्र में जलभराव हो जाता है, जिससे राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। महेन्द्र जैन ने बताया कि इस समस्या के कारण सब्जी मंडी में आने वाले लोग, विशेषकर महिलाएं, बहुत परेशान होती हैं। उनके कपड़े और पैर गंदे हो जाते हैं, जिससे वे असहज महसूस करती हैं।
दुकानदार सफी मोहम्मद ने बताया कि इस जलभराव के कारण व्यापारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्राहक मंडी में आने से कतराते हैं, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है।
नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की आवश्यकता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुण्डगेट में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए उचित जल निकासी व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके लिए नालियों की नियमित सफाई और उनकी मरम्मत की जानी चाहिए ताकि बारिश के दौरान पानी का सही निकास हो सके। त्रिमूर्ति चैराहे पर स्थित कुण्डगेट के आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें। जलभराव के कारण न केवल राहगीरों को बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। इसलिए प्रशासन को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए और समस्या का समाधान करना चाहिए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article