-->
भीलवाड़ा गौसेवा रथ का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम उदासीन व विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के सानिध्य में हुआ।

भीलवाड़ा गौसेवा रथ का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम उदासीन व विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के सानिध्य में हुआ।

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा  श्री गौ सेवा मित्र मण्डल एवम् पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित "गौ सेवा रथ " का  भव्य शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता, एवम् डॉ. मंजू बाघमार के सानिध्य में संपन्न हुआ। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन  ने अपने आशीर्वचन में गौ माता के महत्व को बताते हुए आम जन से यह अनुरोध किया की सनातन की ओर जाने के लिए हर व्यक्ति के घर एक गाय का होना आवश्यक है।विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा की भीलवाड़ा के युवाओ द्वारा की जाने वाली गौ सेवा अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है, इस अवसर पर देवनानी ने श्री गौ सेवा मित्र मंडल के संदर्ब में ये कहा  की इस प्रकार का युवाओं का गौ सेवा को समर्पित संगठन समूचे राजस्थान में होना चाहिए ताकि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जा सके। 
गौ सेवा धर्म की सेवा है, जो गो की सेवा करता है, वह 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करता है। सरकार आधारित गौशाला नहीं चल सकती, सरकार सहयोग कर सकती है। भीलवाड़ा से मेरा पुराना रिश्ता रहा है, यहा मैं आता जाता रहता हूँ। मुझे गर्व है कि भीलवाड़ा के उद्योगपति अपने आय में से कुछ गौ माता के लिए देते हैं। इस अवसर पर मंचासीन अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड,  उद्योगपति तिलोक चंद छाबडा, एस. एन. मोडानी, गोपाल राठी, रवि जाजू, एस बी सिन्हा मौजूद थे। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अमन शर्मा, संरक्षक बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, शुभांशु जैन, शुभम् सोनी, प्रीति त्रिवेदी, अनिल सोनी, ऋषभ सोनी, अभिषेक चण्डालिया, संदीप संघवी आदि उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article