भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक हाईवे पारिक होटल में संपन्न हुई।
रविवार, 28 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल हुरडा कार्यसमिति की बैठक 29 मिल हाईवे स्थिति पारीक होटल पर आयोजित की गई ! बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला व मुख्य वक्ता उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने भाजपा राज्य और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और भाजपा संगठन को मजबूत करने की बात कही ! जिला मंत्री भाजपा रेखा देवी अजमेरा , जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी व पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष उमराव चाैरडिया ने उद्बोधन दिया ! भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित कर संगठन को मजबूत करने की बात कही !
बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव मंडल महामंत्री कालू राम ने रखा उसका समर्थन सरपंच महिपाल सिंह ने किया ! साथ ही भीलवाड़ा और आसींद को बजट में मिली सौगात के बारे में सरपंच और उपाध्यक्ष हेमराज चौधरी ने बताया तथा स्वागत उद्बोधन मंडल महामंत्री राकेश कोठारी ने दिया !
कार्यक्रम के मंच का संचालन मंडल महामंत्री दीपक सैन ने किया ! बैठक में रामप्रसाद कुमावत कवलियास , सत्यनारायण बलाई बडला , पप्पू राव बराठिया सरपंच , मिश्री लाल बलाई पंचायत समिति सदस्य , दीपक सैन महामंत्री ग्रामीण मंडल , सुरेश शर्मा , भागचंद गुंजल , प्रकाश सिंह , पवन सुखवाल , पुष्पा देवी , रामप्रसाद प्रजापत , अशोक अजमेरा , हेमराज जोशी , गोवर्धन गुर्जर , नेमी चंद जोशी , रतन सिंह , धर्मी चंद , हुकमी चंद , लाल चंद , मानक , रामस्वरूप मेवाडा , भोम राज जाट , भूपेंद्र सिंह , राजेश गुर्जर , भवर नाथ , अनिल वैष्णव , बजरग नायक , रमेश पारीक , धर्म राज गुर्जर , सावर प्रजापत , प्रभु गुर्जर , भगवत सिंह सहित भाजपा ग्रामीण मंडल पदाधिकारी गण और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे !