मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम के ताजिया का जूलूस परम्परागत मार्ग से होते हुए शान्ति पूर्वक निकाला गया
बुधवार, 17 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन) स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा इमाम हुसैन की याद में बुधवार को शहर के परंपरागत मार्ग से होते हुए मोहर्रम के ताजिया का जुलूस निकाला गया! जुलूस इमामबाड़ा तेलीपाड़ा से शुरू होकर हुरड़ा रोड, बावड़ी चौराहे, भीलवाड़ा रोड, टीकम चौराहा होता हुआ कर्बला में ठंडा किया गया। मोहर्रम लाइसेंस धारी मास्टर मुन्ना भाई ने बताया कि इस अवसर पर अखाड़ों द्वारा हैरत अंगेज करतब व प्रदर्शन किया गया। टीकम चौराहे पर दस्तारबंदी कार्यक्रम में मुस्लिम समाज द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र सिंह, पालिका उपाध्यक्ष सावर नाथ योगी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका, भाजपा नगर अध्यक्ष इंदर चंद चपलोत ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, गांधी शिक्षण समिति के प्रबंधक महावीर प्रसाद लड्ढा, पार्षद रामदेव खारोल, समाजसेवी बसंती लाल काल्या, राजकुमार जैन, सुनील तोषनीवाल, एएसआई सूंडा राम सहित का दस्तारबंदी की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के पदाधिकारी व गणमान्यजन मौजूद थे। मोहर्रम जूलूस के दौरान पुलिस का पर्याप्त मात्रा में जाप्ता तैनात था।इसी प्रकार सजनाबाद में भी ताजिया निकाला गया।