बिजयनगर वैष्णव बैरागी सेवा समिति अध्यक्ष ने सेवा कार्य के साथ मनाया जन्म दिवस।
गुरुवार, 4 जुलाई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय वैष्णव बैरागी सेवा समिति संस्थान के अध्यक्ष, समाजसेवी, भामाशाह राजाराम राधेश्याम वैष्णव का जन्मदिन सेवा कार्य के साथ मनाया गया। गुरुवार सुबह समिति अध्यक्ष ने धार्मिक स्थलों पर पहुँच कर देव दर्शन किये व गायों को हरा चारा डाला। वैष्णव समाज के गुलाबपुरा, बिजयनगर के पदाधिकारियों ने, समिति अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पहुँच कर स्वागत अभिनंदन कर दीर्घायु की कामनाएं की। इस दौरान। एडवोकेट गोपाल वैष्णव, परमेस्वर केकडी, नंदराम वैष्णव, बालकिशन वैष्णव, महावीर वैष्णव, मोनू वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, देवी लाल वैष्णव, सुशील वैष्णव, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, गणेश वैष्णव, हर्षित वैष्णव, देशराज, निक्की सहित मौजूद थे।