भाविप शाखा के तत्वावधान में पुण्य स्मृति में परिवार द्वारा शमशान में जल मंदिर का किया लोकार्पण।
बुधवार, 3 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के तत्वावधान में स्व. ज्ञान देवी मेहता की पुण्य स्मृति में परिवार द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर और स्व श्रीमती लाली देवी प्रजापति की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों द्वारा पानी की टंकी और स्टैंड से निर्मित शीतल जल मंदिर का लोकार्पण स्थानीय मुक्तिधाम स्थित शिव मंदिर विजयनगर रोड पर किया गया। इस अवसर पर भामाशाह ओम प्रकाश मेहता, गोपाल लाल प्रजापति सहित उनके परिजन, अनुपम मेहता,शरद मेहता,परिषद संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, के डी मिश्रा,किशोर राजपाल,रतन लाल लखारा,कन्हैया लाल सोनी,दिनेश छतवानी,गुड्डू भाई ,शिव दयाल डाड,संपत व्यास,मनोज तोषनीवाल,बाबू लाल टेलर व जल मंदिर प्रभारी कैलाश चंद्र लड्ढा,शिव प्रसाद शर्मा, मातृशक्ति मंजू देवी लखारा सहित थे।