पुलिस थाने में आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
गुरुवार, 11 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी की बैठक एसडीएम रोहित चौहान व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 16 ,17 जूलाई को मोहर्रम के जूलूस व अन्य पर्व शान्ति पूर्वक मनाने व मोहर्रम जूलूस के मार्ग पर विधुत लाइन सही करने व जहाँ सड़क क्षतिग्रस्त है उसे दुरस्त करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। तथा जूलूस के समय आवारा पशु नहीं आवे उसके लिए भी व्यवस्था करने की मांग की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों से पौधरोपण करने की अपील की गई। इस दौरान तहसीलदार रणवीर सिंह, थानाधिकारी पूरण मल मीणा, सदर मुन्ना भाई, हाजी अब्दुल गफ्फार, भाजपा नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी, विकास आचार्य, राजेन्द्र जोशी, सत्यनारायण तिवारी, सुनिल तोषनीवाल, सहित हुरड़ा, कानिया गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।