वानर की गाजे बाजे के साथ निकाली शव यात्रा
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024
फूलियाकलां | अज्ञात वाहन की टक्कर से वानर की मौत हो जाने पर कोठियां गांव में ग्रामवासियों ने हनुमान रूपी वानर का गांव में धार्मिक भजनों के साथ शवयात्रा निकाल कर अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार कोठियां ग्राम में शुक्रवार सुबह पानी की टंकी के पास पानी पीने आए वानर को एनएच 148डी से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वानर की मौके पर ही मौत हो गई। कोठिया के ग्राम वासियों ने वानर की शव यात्रा गाजे बाजे के साथ निकालकर हनुमान बाड़ी मंदिर परिसर में वानर का विधिविधान के साथ अंतिम संस्कार किया।