चित्तौड़गढ़: सफलता की कहानी : जनसुनवाई में कालू भील और भावना को मिली राहत
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024
जिला कलक्टर ने तुरंत पेंशन दिलवाने के निर्देश दिए
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में बेगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयनगर में आयोजित राशि चौपाल कालू भील और भावना के लिए राहत भरी रही। जिला कलक्टर ने इनके दिव्यंगता पेंशन के प्रकरणों में हाथो- हाथ पेंशन स्वीकृत कर दी । बेगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयनगर के उणता गांव निवासी 9वी कक्षा के विद्यार्थी कालू पिता चुन्नीलाल भील को दिव्यांग होने के बावजूद दिव्यांगता पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जयनगर में रात्रि चौपाल के दौरान जब यह मामला जिला कलक्टर आलोक रंजन के संज्ञान में आया तो उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, सीएमएचओ आदि अधिकारियों को सभी विसंगतियों को दूर कर कालू भील को तुरंत दिव्यंगता पेंशन दिलवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जांचपुर निवासी बालिका भावना पिता पप्पू भील के दिव्यांगता पेंशन से जुड़े एक अन्य प्रकरण में जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी, ई मित्र व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तुरंत आवेदन करवा कर पेंशन चालू करवाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने स्थानीय प्रधानाचार्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्थानीय अधिकारियों को इस प्रकार के प्रकरणों में पात्र व्यक्तियों को जागरूक कर लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।