श्री कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई।
बुधवार, 17 जुलाई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कृषि मंडी के पीछे कुबेर कोलोनी में स्थित श्री कुबेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संगीतमय श्री मद् भागवत की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुई। मंदिर पुजारी श्याम सुंदर वैष्णव ने बताया कि कथा से पूर्व पीपली चौराहे से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो राजकीय चिकित्सालय, नारायण स्कूल, पालिका कार्यालय के सामने होते हुए ब्यावर रोड, दरबार कोलोनी शिव मंदिर से कुशवाहा फार्म रोड से कुबेर कोलोनी सहित कोलोनीयो में होते हुए श्री कुबेरेश्वर महादेव व श्याम मंदिर पहुंची। श्री मद् भागवत कथा का वाचन आचार्य श्री दीपक शरण जी महाराज द्वारा बुधवार से प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संगीतमय किया जा रहा है। उक्त आयोजन मंदिर सेवा समिति व समस्त कोलोनी वासी द्वारा किया जा रहा है। श्री मद् भागवत कथा के शुरू में कथा वाचक श्री आचार्य दीपक शरण जी महाराज श्री वृदांवन धाम, बृजधाम वाले ने भागवत कथा के महत्व का विस्तृत वर्णन किया गया। गुरुवार को परीक्षित, शुकदेव मुनि के जन्म का वर्णन किया जायेगा। इस दौरान श्री कुबेरेश्वर महादेव व श्याम मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी व कोलोनी वासी , गणमान्यजन, महिलाऐ मौजूद थी।