-->

Deal today
गुलाबपुरा को जिला बनाये जाने के सबंध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम चौहान को सौंपा।

गुलाबपुरा को जिला बनाये जाने के सबंध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम चौहान को सौंपा।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
गुलाबपुरा परिक्षेत्र विकास मंच, व्यापारीगणो व नगरवासियो, हितचिंतको ने गुलाबपुरा को जिला बनाये जाने के पक्ष मे मुख्यमंत्री ने नाम उपखंड अधिकारी रोहित चौहान  को ज्ञापन सौंपा । मंगलवार को शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकगण एवं मंच के सदस्यों द्वारा टीकम चौराहे से उपखंड कार्यालय तक रैली के रूप में नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे।  क्षेत्र में  मे लम्बे समय से गुलाबपुरा क्षेत्र को जिला बनाये जाने के लिए मांग लंबित चल रही है । राजस्थान राज्य मे विभिन्न जिलों की घोषणा होने के क्रम मे गुलाबपुरा की उपेक्षा की जाने व गुलाबपुरा की भौगोलिक, सांस्कृतिक, औद्योगिक क्षमताएं रखने के बावजूद भी शहर को कमजोर आकने के सम्बन्ध मे मंच द्वारा  ज्ञापन सौंप, विरोध प्रदर्शन किया गया ।  साथ ही शाहपुरा जिले की हुरड़ा - गुलाबपुरा क्षेत्र को अपने मे मिलाने की मांग को अनुचित ठहराते हुए पुरजोर विरोध प्रकट किया गया ।  मांग स्वरुप गुलाबपुरा को जिला बनाने व शाहपुरा व आसिंद को गुलाबपुरा जिले मे शामिल करने की महत्वपूर्ण मांग उठाई गई। गुलाबपुरा हर प्रकार से जिले के रूप मे  राज्य मे अन्य जिलों के समान हि अहम अधिकार रखता है। ज्ञापन मे गुलाबपुरा की भौगोलिक, सांकृतिक, औद्योगिक, शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासनिक, कृषिक, व्यापारिक विशेषताओं का वर्णन करते हुए गुलाबपुरा के सामरिक महत्व के प्रति ध्यानाकर्षण कराते हुए सरकार को जल्द से जल्द जिलों की पुनः समीक्षा कर गुलाबपुरा जिले की घोषणा कर क्षेत्र को सौगात देने का आग्रह किया गया । वर्त्तमान मे शाहपुरा जिले मे सभी शामिल लगभग सभी क्षेत्रों का जिनमे काछोला, कोटड़ी, बनेड़ा, मांडलगढ़ की सभी पंचायतों का जबरदस्त विरोध चल रहा हैं जिसका भी मंच द्वारा जिक्र किया गया । 
ज्ञापन देने वाले में पुरुषोत्तम नुवाल, अरुणकान्त शर्मा, किशोर राजपाल, आशीष दाधीच, गुड्डू दिनवानी, दिनेश राठी, सुनील तोषनीवाल, धीरेन्द्र नागर, शिवनाथ सिंह  राठौड़, गोपाल लाल शर्मा, सुभाष जोशी, राम छ्तवानी, नरेन्द्र केलानी , नरेश छतवानी,हरीश गलवानी,परमेश्वर शर्मा, सी पी  जोशी,प्रदीप रांका, सांवर नाथ योगी, शीतल जैन, कक्कू  चांदवानी,जयंत  भूतड़ा,अमित  आत्रेय,गुलशन  हेमनानी,रमेश  सोनी,सुनील  मेठानी,निर्मल  साहडा,प्रकाश  कृष्णानी, मनोहर गर्ग, मंगल सिंह, रोहित चौधरी, राम स्वरूप माली,अनिल  महता, सम्पत सुराणा, दिनेश राज पुरोहित, पिंटू वैष्णव, सुभाष  गर्ग, पवन  शर्मा, सतायनारायण तोषनीवाल, अनिल चौधरी, मूलचंद छतवानी, राजेंद्र शर्मा, सहित नगरवासी एवं  अधिवक्तागण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article