श्री बाड़ी माताराय शक्ति पीठ पर बाड़ी माता गौ आश्रम स्थल का हुआ लोकार्पण।
रविवार, 7 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती श्री बाड़ी माता धाम तीर्थ स्थल पर रविवार को बाड़ी माता गौशाला में नवीन गौ आश्रय स्थल का लोकार्पण मंत्रोचार के साथ अभिजीत मुहूर्त में गौ माता को प्रवेश कर करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमलता सांड, विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ,संघ प्रचारक देवराम भाई सा., डॉ.भूपेंद्र चौधरी, संत लव कुश महाराज चिंता हरण मंदिर गुलाबपुरा, भामाशाह कल्याणमल चौधरी का स्वागत सम्मान किया गया।
डॉ प्रेमलता सांड एवं विधायक कानावत व संघ प्रचारक देवराम भाई साहब ने उद्बोधन में गौ सेवा के लिए मंच द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
विधायक कानावत ने कहा- "गौ माता की निरंतर सेवा और गौमाता स्पर्श करने से बड़ी से बड़ी बीमारी भी दूर हो सकती है। मैंने स्वयं इसका अनुभव किया है...." गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं।
कार्यक्रम "अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम...." "छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल...." नृत्य प्रस्तुत किया ।
दिलिप मेहता कान्हा मेहता की ओर से गौ चिकित्सा वार्ड(आईसीयू वार्ड)
जितेंद्र कालू रामकरण चौहान बाड़ी की ओर से गौ स्ट्रक्चर बेड ऑपरेशन बेड की घोषणा की गई । समारोह में
गुरूमां सावित्री देवी, राजेंद्र टाक, आशीष सांड, नौरत लोढ़ा धनराज कावड़िया, प्रहलाद पंड्या, रामदेव पांडया ,पूर्व सरपंच रामचंद्र व्यास, गोपाल तिवारी, रामगोपाल जोशी, रामकुमार चौधरी ,अनिल बोहरा, तुलसीराम खींची, प्रेमराज बोहरा, , सुनील जेदिया सथाना राजकुमार असवानी ,रतन चौधरी, कैलाश चौधरी ,ओम पांडया ,डॉ मोहम्मद रफ़ीक खान , अंकुश माने, बबलू देवड़ा मसूदा गौशाला, प्रधानाचार्य प्रमिला रासलोत सुरेश प्रजापत ,सांवरलाल जांगिड़, बाबूलाल जोशी, मुकेश जोशी, दिवाकर उपाध्याय महावीर जलवानिया इत्यादि मौजूद थे।
मंच संचालन कैलाश बेरवा आरएसएस ,अध्यापक लादूराम छालरा ने किया। कृष्णा टाक नौरतमल जाट प्रभु गुर्जर कैलाश चंद्र चांदेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।