-->
पिता की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई पत्नी व पुत्र की संदिग्ध मौत, सूदखोरों पर परेशान करने के लगे आरोप | Bhilwara News

पिता की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई पत्नी व पुत्र की संदिग्ध मौत, सूदखोरों पर परेशान करने के लगे आरोप | Bhilwara News

 

पिता की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई पत्नी व पुत्र की संदिग्ध मौत, सूदखोरों पर परेशान करने के लगे आरोप, प्रारंभिक तौर पर मामला लग रहा है सुसाइड का- राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक 

भीलवाड़ा -जिले के बडलियास गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया है जहा शनिवार को पिता की मौत की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई आज पत्नी व बेटे की भी मौत हो गई है जिससे बडलियास गाँव में मातम छा गया जिससे घरों में चूल्हे नहीं जले। वही इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला सुसाइड का लग रहा है अब सत्यनारायण सोनी के परिवार ने किस कारण सुसाइड किया है इसकी जांच की जा रही है।
             
जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा  की बडलियास ग्राम पंचायत के उपसरपंच सत्यनारायण सोनी उम्र 54 वर्ष शनिवार को अपने खेत पर मक्का की फसल की निराई- गुड़ाई कर रहे थे जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई परिवार वालों उनको बडलियास अस्पताल लेकर गए जहां उनका डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही शनिवार को पोस्टमार्टम  के बाद उपसरपंच सत्यनारायण का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही सत्यनारायण सोनी की मौत के बाद शनिवार शाम बडलियास ग्राम पंचायत की वार्ड पंच व सत्यनारायण सोनी की 45 वर्षीय पत्नी ममता सोनी व 22 वर्षीय पुत्र आशुतोष सोनी की भी तबीयत खराब हो गई जिनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा आज सत्यनारायण की पत्नी ममता व आशुतोष की भी मौत हो गई । जहा एक ही परिवार के तीनों की मौत के बाद बडलियास गांव में शौक की लहर है।
 इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर बड़लियास थाना पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुऐ सत्यनारायण सोनी के भाई की रिपोर्ट पर 194 B.N.S मे मृग वहीं बडलियास गांव के ग्रामीणों के अनुसार सत्यनारायण सोनी पिछले कुछ दिनो से सुदखोरो से परेशान थे। पुलिस जांच में ही यह सारा खुलासा हो पाएगा कि आखीर इस परिवार में तीन मोतों का कारण क्या रहा। 

 बड़लियास थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने कहा कि तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी पुलिस अनुसंधान कर रही है। ग्रामीण सूदखोरी से परेशान से सुसाइड का मामला मान रहे हैं उस एंगल से भी हम जांच कर रहे हैं।

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि इस मामले को लेकर हमने बडलियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुसाइड किया है या किस कारण मौत हुई है प्रारंभिक तौर पर मुझे यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है।

पूरा परिवार हुआ खत्म - सत्यनारायण सोनी के परिवार में सत्यनारायण सोनी उनकी पत्नी व पुत्र तीनों थे जहां तीनों की मौत के बाद पूरा परिवार खत्म हो गया है उनके छोटे भाई सत्यनारायण के पास रहते हैं जहां उनकी पूर्व में शादी हुई थी लेकिन उनकी पत्नी कभी भी ससुराल नहीं आई है ऐसे में अब केवल भाई ही बचा है।

सूदखोरो से परेशान- 
सत्यनारायण सोनी सूदखोरो से प्रताड़ित था जहां तीनों की मौत के बाद अब बडलियास गांव के ग्रामीण दबी जुबान से कह रहे हैं कि सत्यनारायण सोनी सूदखोरो से परेशान था इसी कारण उन्होंने इस तरह की कदम उठाए हैं जहां आज पूरा परिवार खत्म हो गया है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article