-->
भाजपा के 25 मंडलों में कार्यसमितियों की बैठक कल | BJP

भाजपा के 25 मंडलों में कार्यसमितियों की बैठक कल | BJP

 

भीलवाड़ा |भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के दिशा निर्देशन में जिला संगठन के अंतर्गत मंडल कार्यसमितियों की बैठक का दौर प्रारंभ हो गया है। 

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि 30 जुलाई तक जिले के सभी 39 मंडलों की कार्यसमिति आयोजित होगी। कार्यसमिति में मंडल की अभी तक की गति प्रगति की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक किस प्रकार पहुंचाया जाए इस पर भी मंथन होगा। इसके अलावा अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसी क्रम में कल दिनांक 28 जुलाई को सुभाष मण्डल, गणेश मण्डल, प्रताप मण्डल, शाहपुरा नगर एवं ग्रामीण, बनेडा, फुलिया, आसीन्द नगर एवं ग्रामीण, हुरडा, बदनोर, मोखुन्दा, कारोई, मंगरोप, सुवाणा, करेडा, माण्डलगढ नगर, माण्डलगढ ग्रामीण एवं महुआ, बिजोलिया नंदराय, गाडोली, कोटडी, पारोली, जहाजपुर नगर मंडल में कार्यसमिति की बैठकें आयोजित होगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article