बैंक ऑफ बडौदा का 117 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
रविवार, 21 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बैंक ऑफ बड़ौदा बिजयनगर शाखा व गुलाबपुरा क्षेत्र की शाखाओं मे, बैंक के 117 वां स्थापना दिवस मनाया गया। बिजयनगर शाखा में स्थापना दिवस पर अपना घर आश्रम , बिजयनगर, में एक CSR एक्टिविटी का कार्यक्रम किया गया जिसमें बैंक की तरफ से एक इनवर्टर भेट किया गया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक जय प्रकाश गुप्ता एवम् अधिकारी आशीष गोयल व अन्य साथी कृष्ण गोपाल एवम् चम्पा लाल गुर्जर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अपना घर आश्रम की तरफ से विजय गुप्ता अन्य साथी मौजूद रहे। अपना घर आश्रम के संचालक विजय गुप्ता को बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा प्रबंधक जय प्रकाश गुप्ता की तरफ से एक इनवर्टर सप्रेम भेंट किया गया ताकि इसमें रहने वाली वृद्ध एवं असहाय लोगों को गर्मी से निजात दिलाई जा सके, साथ ही साथ इसी प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया ताकि भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के सपने को भी सरकार किया जा सके। इसी तरह गुलाबपुरा क्षेत्र की शाखाओं में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।