सकल ब्राह्मण समाज द्वारा विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सरंक्षक श्री 1008 श्री मोहन शरण जी का किया स्वागत।
रविवार, 7 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री राम मंदिर में महंत 1008 श्री श्री मोहनशरण जी के पहुंचने पर विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान सकल ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य स्वागत पर सत्कार किया गया । विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक मोहनशरण जी महंत का स्वागत श्री राम मंदिर में विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन पारीक के नेतृत्व में माला, दुपट्टा, शॉल पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी ने किया । महंत श्री ने ब्रह्म को जाने वालों को ब्राह्मण बताते हुए सात्विक कार्यों का बढ़ावा देने और संतों को धर्म की रक्षा का आह्वान किया । कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष रामनारायण,, केडी मिश्रा, आशीष दाधीच, सत्यनारायण सिखवाल, गुर्जर गोड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, कुलदीप व्यास, भरत शर्मा सोनू व्यास,चंद्र प्रकाश जोशी , गोपाल तिवारी , जगदीश चौबे, राजमल शर्मा, कमल शर्मा आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के राजकुमार शर्मा व अन्य प्रदेश अधिकारियों का भी स्वागत किया गया । शिक्षाविद गोवर्धन लाल पारीक द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।