सर्व हिन्दू समाज द्वारा श्री राम दरबार व तुलसी की गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
शनिवार, 8 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सर्व हिन्दू समाज द्वारा साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का 105 वां पाठ द्विवार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिवार शाम को श्री गणेश मंदिर से भव्य तुलसी शोभायात्रा, श्रीराम दरबार की जीवंत झांकीयो के साथ गाजेबाजे से शहर के मुख्य मार्गो महाराणा प्रताप सर्किल, बावड़ी चौराहे, मुख्य बाजार, टीकम चौराहे होते हुए शोभायात्रा मोतीनगर कोलोनी स्थित उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर पहुंची, जहाँ हनुमान बनो प्रतियोगिता, सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ, भारत माता की महाआरती, छप्पन भोग की झांकी सहित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सर्व हिन्दू समाज के गणमान्यजन, भक्तजन, महिलाऐं, युवा भक्तगण मौजूद थे।