-->
हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर की ओर से वनवासी क्षेत्र में बांटें पेंट, शर्ट व साड़ियां।

हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर की ओर से वनवासी क्षेत्र में बांटें पेंट, शर्ट व साड़ियां।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा  हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में सोमवार को महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने राष्ट्रीय सेविका समिति के माध्यम से वनवासी क्षेत्र में एकल संस्कार केंद्र चलाने वाली वनवासी बहनों के लिए  115 साड़ियाँ और पुरुषों के लिए 204 पैंट, 260 शर्ट और टीशर्ट वितरित की। 
स्वामी जी ने बताया कि समय समय पर आश्रम की और से इस प्रकार की सेवाओं के लिए आश्रम द्वारा ज़रूरतमंदों को सहायता दी जाती रही है। इस अवसर पर आश्रम के ब्रह्मचारी मिहिर, कुणाल, सिद्धार्थ, सचिव हेमंत हेमंत वच्छानी, ट्रस्टी हीरालाल गुरनानी, अंबालाल नानकानी, गोपाल नानकानी, ईश्वर आसनानी, पुरुषोत्तम परियानी, सेविका समिति की ओर से प्रदेश नागरिय प्रमुख राम प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष मनीषा जाजू, कार्यकारिणी सदस्य शारदा अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, महानगर मंत्री कैलाश नंदावत, संरक्षक पल्लवी वच्छानी, लघु उद्योग भारती के रवींद्र जाजू उपस्थित थे। साथ ही हंसगंगा हरीशेवा भक्तमण्डल के महेश, वर्षा टिकियानी, देवीदास गेहानी आदि उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article