-->
ईद उल अजहा पर्व पर अजमेर डेयरी सदर चौधरी ने राजनगर मदरसा पहुँच कर ईद मुबारक बाद दी।

ईद उल अजहा पर्व पर अजमेर डेयरी सदर चौधरी ने राजनगर मदरसा पहुँच कर ईद मुबारक बाद दी।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) ईद उल अजहा का  पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की एवं एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। ईद उल अजहा पर्व के अवसर पर अजमेर डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी ने मदरसा राजनगर में समुदाय के लोगो को मुबारकबाद दी व सदर अब्दुल हकीम चौधरी ने दस्तार बंदी कर इस्तकबाल किया। इस अवसर पर जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी, सेक्रेटरी अनवर भाई उस्ता, , पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरैशी,  मास्टर अखत्यार अली, शंभू खान पठान, पूर्व पार्षद मूल सिंह राठौड़ गुरु भेद सिंह, अब्दुल अजीज कुरैशी पूर्व पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष सेवादल रामलाल नगवाड़ा मास्टर अब्दुल हमीद बिसायती, अब्दुल मलिक हाजी प्यार मोहम्मद सहित समाज जनों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article