-->
मनोबल से बच्चे हारी हुई बाजी भी जीत सकते है= विधायक कोठारी।

मनोबल से बच्चे हारी हुई बाजी भी जीत सकते है= विधायक कोठारी।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा  हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविरों के  सामुहिक समापन समारोह में  भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मनोबल से हारी बाजी भी जीती जा सकती है, और कहा कि बच्चों को  अच्छी पुस्तकें पढ़ने और अच्छे दोस्त बनाने से भी बचपन में  ही संस्कार एवं संस्कृति का ज्ञान  होता है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि प्रारम्भ में हरि शेवा धाम के ब्रह्मचारी सिद्धार्थ, इंद्रदेव, समाजसेवी वीरूमल पुरसानी भगवानदास नथरानी, परमानन्द गुरनानी, परमानंद तनवानी, ईश्वर कोडवानी, हीरा लाल गुरनानी, किशोर कृपलानी द्वारा दीप प्रज्वलन  किया गया। कार्यक्रम में विधायक एवम् अतिथियों ने सिंधुपति महाराज दाहरसेन की 13120वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि परिक्षा एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। साथ हीमहामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन की और से सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद स्वरुप भेंट भी दी गई। नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि, शिविरों में निःशुल्क सेवा देने वाले अध्यापकों एवं प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा  गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी दी गई। जिन्हें सभी दर्शकों द्वारा सराहा गया। जिले में 7 शिविर जिसमें सिंधु नगर, बापू नगर, शास्त्री नगर, पंचवटी, गुलाबपुरा, शाहपुरा, बिजोलिया में आयोजित किए गए। इन शिविरों में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को सिंधी भाषा एवं साहित्य संकृति की जानकारी के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे पेंटिंग, मेहंदी, ढोलक, गायन आदि चीजें भी सिखाई गई।
मंच संचालन ओम प्रकाश गुलाबानी ने किया। इस अवसर पर धीरज पेशवानी, राजकुमार खुशलानी, भगत उद्धवदास ढालूमल सोनी, दौलतराम सामतानी, पुरषोत्तम परियानी, सुरेश लोंगवानी, जितेंद्र रंगलानी, हरि किशन टहलयानी, नाका रामसिंघानी, गंगाराम पेशवानी, दीपक खुबवानी, ललीत लखवानी, भगवानदास खुबवानी, भगवान दास पमनानी, मोहन समतानी, वर्षा रंगलानी, पार्वती भाटिया,भगवान दास भाटीया, सुशीला पारवानी, ज्योति जेठानी, दिव्या लालवानी आदि उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article