-->
जालखेडा गांव में पेयजल के कुॅंआ की उप सरपंच गुर्जर ने करवाई सफाई।

जालखेडा गांव में पेयजल के कुॅंआ की उप सरपंच गुर्जर ने करवाई सफाई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) हुरड़ा तहसील के ग्राम जालखेडा में  गांव के कुछ  असामाजिक तत्वों ने होली दहन के बाद होली को ग्राम पंचायत के पेयजल वाले कुंआ में डाली दी थ जिससे  पाइप व रस्सा टूट कर कुएं में गिर गए, जिसको सोमवार को उप सरपंच राजमल गुर्जर एवं उनकी पूरी टीम ग्राम पंचायत वासियों मदद से बाहर निकाला एंव कुंआ  में भरा बदबू दार विषाक्त पानी को कुंआ से बाहर निकाला व  सफाई की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article