मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विशेष नमाज अदा की एवं अमन चैन की दुआ की।
सोमवार, 17 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार सुबह ईदगाह व हुरड़ा रोड मदरसा मे विशेष नमाज अदा की गई। ईद की नमाज सजना बाद इमाम मोहम्मद इरफान ने अदा कराई , ईदगाह में हजारों की संख्या में नमाजियो ने नवाज अदा कर अमन चैन की दुआ की व एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक बाद दी। इस दौरान गुलाबपुरा जमा मस्जिद सदर शकीर कुरैशी, सजनाबाद सदर निजामुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद रईस कुरैशी, मोहम्मद सलीम कुरैशी,मुन्ना भाई, एडवोकेट शरीफ मोहम्मद गोरी ,पार्षद सलाम भाई ,अल्लाहदिया कुरैशी, यूनुस कुरैशी, पार्षद अफजल भाटी, गनी भाई, गुलजार भाई, जॉन भाई, पार्षद गुड्डू भाई, सलीम बाबू, हुसैन भाई लोहार, उम्मेद खां कायमखानी, इत्यादि मौजूद थे। पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह, कांग्रेस नगर कमेटी अध्यक्ष मधुसूदन पारीक पार्षद रामदेव खारोल, प्रेम मेडतवाल सहित ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारक बाद दी। इसी प्रकार ग्राम कानिया, हुरड़ा, लक्ष्मीपुरा सहित गांवों में भी ईद उल अजहा का पर्व मनाया गया।