ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय में तीन दिवसीय बच्चों का कार्यक्रम आयोजित।
सोमवार, 17 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय द्वारा बच्चों के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे कांसेंट्रेशन पावर,मेमोरी पावर,मेडिटेशन, वैल्यूज, व स्पीरिचुअल गेम इत्यादि सिखाया गया। बच्चों के लिए विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता रखी जिसमे दिशिका सिंघवी ने प्रथम ,सीतांशु द्वितीय रहे। सेवाकेंद्र संचालिका कुमुद दीदी ने जीवन को श्रेष्ट और चरित्रवान बनाने के लिए देवी मैनर्स को जीवन मे उतारने की प्रेरणा दी।