भामाशाह द्वारा श्री माधव गौ उपचार केन्द्र के बाहर आमजन हेतु वाटर कूलर लगाया गया।
रविवार, 16 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र के बाहर आमजन राहगीरों के पेयजल व्यवस्था के लिए भामाशाह माणक चंद मेवाडा, प्रवीण मेवाड़ा, दीनदयाल नुवाल,शिव प्रसाद प्रजापत के सामूहिक सहयोग से वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया, साथ ही हरित गुलाबपुरा के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान माधव गौ उपचार केंद्र की टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे ।