भाविप शाखा द्वारा अमावस्या के अवसर पर किए सेवा कार्य और वृक्षारोपण।
गुरुवार, 6 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद के स्थाई प्रकल्प फल वितरण में गुरुवार को अमावस्या के अवसर पर रेफरल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों, जननी केंद्र पर प्रसूताओं को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
फल बिस्किट आदि की व्यवस्था सत्यनारायण जागेटिया परिवार की ओर से उनके पुत्र पुत्रवधू विवेक और अलका की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में की गई।
परिषद परिवार के रमेश सोनी के सुपुत्र राधे के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौमाता को लाप्सी और चारा खिलाकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी के सानिध्य मे अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल, वरिष्ठ सदस्य नंद किशोर काबरा,सत्यनारायण जागेटिया , राम किशन त्रिपाठी, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा,लीला देवी गग्गड,सूरज करण लड्ढा, मुन्नी देवी जागेटिया,रमेश सोनी ने सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।