नन्हेबच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक, एसडीएम चौहान ने अभियान की शुरुआत की।
रविवार, 30 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो का शुभारंभ भारत विकास परिषद को आवंटित बूथ गांधी विद्यालय के बाहर एवं भाटी गेस्ट हाउस पर किया गया । गांधी विद्यालय के बाहर उपखंड अधिकारी रोहित सिंह चौहान एवं भाटी गेस्ट हाउस पर नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ने शिशुओं को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परिषद संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल के सानिध्य में कन्हैयालाल सोनी, किशोर राजपाल, दिनेश छतवानी, शिवदयाल डाड ,महादेव मूंदड़ा महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, भगवती देवी मूंदड़ा ,सत्यनारायण जागेटिया,निर्मल बंसल, कृष्ण गोपाल कोग़टा, मनोज तोषनीवाल, सलीम बाबू आदि उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी ने अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो भारत में सफल रहा है परंतु पड़ोसी देशों में अभी पोलियो का खतरा होने के कारण इसे निरंतर जारी रखा जा रहा है । उन्होंने भारत विकास परिषद एवं अन्य संस्थाओं से वृहद वृक्षारोपण हेतु भी आग्रह किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ डी डी गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि आज बूथ पर दवाई पिलाई जाएगी और कल घर-घर जाकर दवा पिलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।