आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारी को लेकर एडीजे ने अधिवक्ताओं की बैठक ली।
शुक्रवार, 28 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विनोद कुमार वाजा के अवकाशागार में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई के सफल आयोजन हेतु इंश्योरेंस बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में अधिक से अधिक राजीनामें योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर उक्त प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग के माध्यम से समझाईश कर अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा पूर्ण कर निस्तारण के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों को अभिभाषकगण को अवगत करवाया जाकर उक्त के प्रभावी क्रियान्वन बाबत् सकारात्मक वार्ता की गयी। अभिभाषकगण से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन बाबत् सुझाव लिये गये। उक्त मीटिंग में अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश विनोद कुमार वाजा , अधिवक्तागण प्रदीप रांका, अंशुल बंसल, वेद प्रकाश पत्रिया, लादू लाल आशीष राज सिंघवी आदि मौजूद थे ।