अफीम उत्पादक किसानों ने की डोडा चूरा का मुआवजा देने की मांग
शुक्रवार, 7 जून 2024
बिजौलियां। अफीम किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अफीम उत्पादक किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर डोडा चूरा का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया कि अफीम उत्पादक किसानों की अफीम तो भारत सरकार खरीद लेती हैं लेकिन जो डोडा चूरा बचता हैं उसको राज्य सरकार बिना मुआवजा दिए नष्टीकरण करवाती हैं। अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान प्रदेश ने मांग की है कि अफीम किसानों को ₹2000 प्रति किलो के हिसाब से डोडा चूरा का मुआवजा दिया जाए और जब तक मुआवजा नहीं मिले तब तक किसानों का डोडा चूरा नष्ट नहीं किया जाए।
ज्ञापन में अफीम किसान संघर्ष समिति प्रान्त अध्यक्ष बद्री लाल तेली,रामपाल जाट, भैरूलाल, कैलाश धाकड़, लोकेश धाकड़, अशोक धाकड़ ,प्रभु लाल, सतीश धाकड़, शांतिलाल धाकड़, शांतिलाल, शंकर लाल, सिंटू कुमार, रामलाल ,गणपत प्रकाश ,मांगीलाल व बरदीचंद समेत तहसील के सभी अफीम किसान मौजूद रहे।