ड्राइवर की लापरवाही से एक पिक अप गाड़ी रेलवे अंडर ब्रिज में फंसी, अन्य वाहनों की आवाजाही हुई बंद।
बुधवार, 5 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के धूणी वाले रोड़ श्री शनि महाराज मंदिर वाले छोटे रेलवे अंडर ब्रिज में ड्राइवर की लापरवाही से एक पिक अप गाड़ी बुरी तरह से फंस गयी, काफी जतन करने के बाद भी अभी तक नहीं निकली, अन्य छोटे वाहनों को वापस लौटना पड़ रहा है। अभी तक रेलवे के कर्मचारी भी सूचना के अभाव में मौके पर नहीं पहुंचे।