संयुक्त शासन सचिव (गृह विभाग) तंवर का गुर्जर समाज द्वारा स्वागत किया गया।
शनिवार, 15 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय देव पैलेस में जयपुर जीकेएपी के संस्थानिक राजेन्द्र सिंह तंवर (संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग ) प्रदेशाध्यक्ष GKAP एवं हंसराज गुर्जर प्रदेश महासचिव GKAP का देवपैलेस मे पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व मे गुर्जर समाज के गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस खेडा चौसला देवनारायण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राजमल गुर्जर, किसान नेता हीरालाल गुर्जर, आगूंचा उपसरपंच मेवाराम गुर्जर, जिंक ठेकेदार जगदीश गुर्जर, श्रीकिशन नेता , शंम्भु गुर्जर, महावीर गुर्जर, जीवन गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, ब्रह्मा गुर्जर, किशन गुर्जर, रामधन गुर्जर आदि गुर्जर समाज बंधु मौजूद थे।