-->
आगामी तेरह जूलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एडीजे ने अधिवक्ताओं की बैठक ली।

आगामी तेरह जूलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एडीजे ने अधिवक्ताओं की बैठक ली।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगामी तेरह जूलाई को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत  को सफल बनाने हेतु    अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विनोद कुमार वाजा ने शनिवार को बार एसोसिएशन अधिवक्ताओ  की बैठक ली ।  बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में अधिक से अधिक राजीनामें योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर उक्त प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग के माध्यम से समझाईश कर अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा पूर्ण कर निस्तारण के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों को अभिभाषकगण को अवगत करवाया जाकर उक्त के प्रभावी क्रियान्वन बाबत् सकारात्मक वार्ता की गयी। अभिभाषकगण से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन बाबत् सुझाव लिये गये। उक्त मीटिंग में अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश गुलाबपुरा  विनोद कुमार वाजा , अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पुलकित शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष  विश्व दीपक सिंह, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष  कुदरत अली, बार एसोसिएशन सचिव  विवेक बंब  आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article