गुलाबपुरा निर्माणाधीन मकान पर तेज मेघ गर्जना के साथ गिरी बिजली, जनहानि होते बची।
बुधवार, 26 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहरी क्षेत्र कृषि मंडी के पीछे महेश कोलोनी में विष्णु माहेश्वरी के निर्माणाधीन मकान की छत पर गिरी बिजली, पाईप फट गया व छत का एक कोना क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया व मकान में दरार आ गयी, जनहानि होती होती बची। यह तो गनीमत रही की इस हादसे में वहाँ काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर मकान के निचे थे, जो बच गऐ, छत पर होते तो कुछ भी हो सकता था।
बुधवार चार बजे के लगभग तेज मेघ गर्जना हुई उसी समय बिजली गिरने की आवाज आई, आसपास कोलोनी के लोग जमा हो गये व मकान की छत पर जाकर देखा तो छत के पानी निकासी का पाइप व छत का एक कोना क्षतिग्रस्त मिला व मकान में आई दरार दिखी गयी। पीछले कुछ दिन से क्षेत्र में बारिश नहीं आने से भीषण गर्मी पड़ने रही थी, बुधवार दोपहर बाद मौसम में एकाएक बदलाव आया, घने बादल तेज मेघ गर्जना हुई एवं हल्की बूंदाबांदी हुई ।