-->
भीलवाड़ा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपनी जीत पर अनुष्ठान की पूर्णाहुति दी।

भीलवाड़ा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपनी जीत पर अनुष्ठान की पूर्णाहुति दी।

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा  श्री हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में तीन वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी  दामोदर अग्रवाल के विजय प्राप्ति के लिए नामांकन से नित्य आदित्य हृदय स्तोत्र व बजरंग बाण का पाठ व नित्य रुद्राभिषेक संपादित हुए हैं, उनकी आज बुधवार को यज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुती हुई। जिसमें दामोदर अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कांता अग्रवाल के साथ यज्ञ ने आहुतियां दी, साथ में सनातन सेवा समिति के महामंत्री अशोक मूंदड़ा, रवीन्द्र कुमार जाजू, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत प्रमुख  भगवान सिंह, प्रमुख विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक शरद सिंह चौहान, हरि शेवा आश्रम के सचिव श्री हेमंत वच्छनी, आश्रम के ही ब्रह्मचारी मिहिर, कुणाल, सिद्धार्थ और पल्लवी वच्छानी, पार्षद ओम पाराशर, विनोद झुरानी सहित कई भक्त जन उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article