हुरड़ा पंचायत समिति परिसर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित।
गुरुवार, 13 जून 2024
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने पंचायत समिति हुरडा के वीसी भवन में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की गई। जिला कलेक्टर भीलवाड़ा एवं जिला स्तर से नियुक्त जनसुनवाई नोडल अधिकारी गण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई का निरीक्षण किया गयाl जनसुनवाई में कुल 21 परिवाद प्राप्त हुएl जिनमें से पांच परिवाद मौके पर निस्तारित किए गएl जनसुनवाई में नरेगा में रोजगार दिलाने, रास्ते का अतिक्रमण हटाने, नगरपालिका से भुगतान दिलवाने बाबत, चंबल लाइन डलवाने , ग्यारह हजार वोल्टेज लाइन तारों को हटवाने बाबत तथा नाम शुद्धि सहित परिवाद प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ,तहसीलदार रणवीर सिंह, विकास अधिकारी समुंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि मौजूद थे l