-->
क्षेत्र में मानसून ने दी दस्तक, मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत।

क्षेत्र में मानसून ने दी दस्तक, मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में भीषण गर्मी के बाद मौसम में परिवर्तन हुआ व मानसून की बारिश के दस्तक देने से  बुधवार को  कुछ हिस्सों में हल्की भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई ओर लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली। गुरुवार सुबह से तेज गर्मी देखी गई, दोपहर बाद घने बादलों के साथ तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। बारिश के होने से किसानों के चेहरे खिलें एवं फसलों की बुवाई की तैयारी में जूट गये। बाजार में खाद बीज की दुकानों पर व खाद के लिए सहकारी समिति में किसानों की भीड़ लगना शुरू हो गया। वही शहरी क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से व नाला, नाली कचरे से चौंक हो जाने से सड़कों पर गंदगी फैल गई, बस स्टैंड रेलवे अंडर ब्रिज, पालिका के सामने, शनि महाराज मंदिर गली, बालिका विद्यालय सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी सही नहीं होने से पहली बारिश में ही पालिका प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल गई। क्षेत्र में खबर लिखने तक लगभग 35 मिमी वर्षा हुई व रिमझिम का दौरा जारी था।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article