मुस्लिम भाइयों ने की बकरीद की नमाज अदा, देश में अमन चेन की मांगी दुआ
सोमवार, 17 जून 2024
शाहपुरा | शाहपुरा जिला मुख्यालय पर सोमवार को मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज ईदगाह में अदा की तथा बाद नमाज के सामूहिक रूप से देश में अमन चैन भाई चारे दुआ मांगी। मौलाना अब्दूल कादिर ने नमाज अदा करायी। ईदगाह पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट, एएसपी चंचल मिश्रा ने पहुंच कर सभी को मुबारकबाद दी। मुस्लिम समुदाय की ओर से इनका साफा बंधवा कर सम्मान किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने ईदगाह पर मौजूद रहकर बाद नमाज के मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।