-->
गुलाबपुरा पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित।

गुलाबपुरा पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में तहसीलदार रणवीर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह के सानिध्य में सीएलजी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। तहसीलदार रणवीर सिंह व  पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बैठक में सीएलजी सदस्यों के कार्य व जिम्मेदारी के बारे में बताया एंव कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में छुटपुट घटनाएं हो रही है, अपना क्षेत्र शान्तिप्रिय है, फिर भी आजकल सोशलमीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा छोटी छोटी बातों को तुल दिया जाता है,  ऐसे में अपने क्षेत्र में सभी को ऐसे लोगों पर व ऐसी  झूठी अफवाहों पर नजर रखनी है एवं कोई भी सूचना होने पर प्रशासन को अवगत करवाया जावे, जिससे उसपर तुरंत कार्यवाही हो सकें। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने भी अपने बात रखीं।  बैठक में  थानाधिकारी उगमा राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत,पार्षद रामदेव खारोल, सदर मुन्ना भाई, अब्दुल कलाम, हाजी अब्दुल गफ्फार, यासीन मो.  राजेन्द्र जोशी, जीवतराम मेठानी, रतनलाल चौरडिया, पूर्व चेयरमैन कांता बाहेती, उमेश मकवाना, सहित हुरड़ा, आगूंचा,  के सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article