-->
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खजूरी से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने |

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खजूरी से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने |

शाहपुरा, पेसवानी| शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत  श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान तथा जिला कलेक्टर  राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा की अगुवाई में खजूरी में मैन बस स्टैंड, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के सामने स्थित मैसर्स-चौधरी किराना स्टोर से घी, तेल तथा आटे का नमूना लिया गया । मौके पर उपरोक्त फर्म पर उपस्थित विक्रेता को खाद्य अनुज्ञा पत्र प्रदर्शित करने ,साफ-सफाई समुचित रखने के लिए निर्देशित किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीणा ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान निरंतर रूप से जारी रहेगा, लिए गए सभी नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर  नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article