-->
आगामी शनिवार को होगा साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का द्विवार्षिक उत्सव आयोजित

आगामी शनिवार को होगा साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का द्विवार्षिक उत्सव आयोजित

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिंदू समाज की बैठक श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के द्विवार्षिक उत्सव की रूपरेखा तय कीगई, जिसमें  कार्यक्रम में आने वाली 8 जून शनिवार को 4:30 बजे श्री सिद्ध गणेश मंदिर से बैंड बाजे अश्व धर्म ध्वजा के साथ भव्य तुलसी शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमे राम दरबार की जीवंत झांकी, वानर सेना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभा यात्रा नगर के गणेश मंदिर से बावड़ी चौराहा होते हुए मुख्य बाजार से होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा से जय अम्बे कल्याण मंदिर से उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर मोती नगर कॉलोनी पहुंचेगी। उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर पर हनुमान बनो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी व सभी बाल हनुमान को पारितोषिक दिया जायेगा, इस अवसर पर मंदिर पर बालाजी महाराज और शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया जायेगा व 56 भोग लगाया जाएगा तथा पाठ के उपरांत भारत माता की आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। बैठक में किशोर राजपाल, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, जमना लाल टेलर, फतेह लाल काठेड, सुभाष जोशी, सतीश पाराशर, पार्षद रोहित चौधरी, मुकुल शर्मा, कुलदीप आचार्य, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत,धीरेंद्र सिंह राठौड़, शंभू सिंह,कैलाश माली, सत्यनारायण शर्मा, गिरिराज शर्मा ,पवन माली, शुभम टेलर, विवेक छिपा, कैलाश माली, गणपत लाल वैष्णव, मुकेश माली, राजेश शर्मा,कन्हैया शर्मा, सीताराम, नवनीत जांगिड़ आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article