-->
भाविप शाखा द्वारा राजकीय चिकित्सालय में वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।

भाविप शाखा द्वारा राजकीय चिकित्सालय में वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा  के तत्वावधान में वाटर कूलर का लोकार्पण  रेफरल चिकित्सालय में किया गया ।
परिषद परिवार के कन्हैया लाल सोमानी और सोमानी परिवार आगूचा द्वारा स्वर्गीय माताश्री श्रीमती बाला देवी धर्मपत्नी स्व श्री गुलाब चंद सोमानी की पुण्य स्मृति में 150 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर चिकित्सालय में लगवाया गया ।  इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ विजय सिंह राठौड़, परिषद संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, सोमानी परिवार के केदारमल सोमानी ,कन्हैयालाल  सोमानी ,महावीर,मंजू  सोमानी,  शिवम सोमानी , 
, परिषद के किशोर राजपाल,रतन लाल लखारा,दिनेश छतवानी, शिवदयाल डाड, सत्यनारायण जागेटिया, कृष्ण गोपाल कोगटा , मनोज तोषनीवाल,प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भाई,महादेव मूंदड़ा,समाज सेवी नन्द लाल तोषनीवाल,  अनिल खींची सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article