-->
केकडी वैष्णव बैरागी समाज द्वारा मारुति नंदन पाटोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

केकडी वैष्णव बैरागी समाज द्वारा मारुति नंदन पाटोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) केकडी वैष्णव बैरागी चतु संप्रदाय छात्रावास शैक्षणिक संस्थान  के तत्वाधान में वैष्णव ब्रिगेड परिक्षेत्र  द्वारा मारुति नंदन पाटोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया तथा  वैष्णव जल सेवा समिति डिग्गी मालपुरा द्वारा निर्मित जल मन्दिर का भी लोकार्पण किया गया। वैष्णव ब्रिगेड के अध्यक्ष रवि वैष्णव मालपुरा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विशाल कलश यात्रा शहर के मुख्य बाजार से गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। छात्रावास में आयोजित
 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वामी लक्ष्मी नारायण दास महाराज, शक्तिपीठ नागौर एवं‌ महावीर दास हाजीयावास, रामस्वरूप  वैष्णव अध्यक्ष सराधना थे। अतिथियों का  स्वागत सम्मान व  वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया, जिनमें नंदलाल  वैष्णव गुलाबपुरा , श्रीमती राम कन्या देवी w/o बालक दास देवगांव , बालूराम  वैष्णव गुलाबपुरा, राधेश्याम  वैष्णव चावड़िया, रामपाल  वैष्णव सलारी, भगवान दास  केकड़ी सहित का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। वैष्णव बैरागी छात्रावास शैक्षणिक केकड़ी के कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव बघेरा ने बताया कि राजकीय सेवा में चयनित होने पर संजू वैष्णव दतोब, उषा वैष्णव बोगला, आसाराम साधु पिपरौली, संजय वैष्णव तैलाड़ा, सरोज कुमारी मेहरूखुर्द, राम लक्ष्मण वैष्णव, प्रहलाद वैष्णव प्रानेड़ा, पियूष त्यागी निवाई, बबलू वैष्णव सलारी इन सभी का राजकीय सेवा में चयनित होने पर स्वागत व सम्मान किया गया।
वहीं 10th, 12th में 80% से ऊपर आने पर  समाज के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया जिनमें निहारिका, अंजलि, नैतिक,मनीष, अनुष्का, गौरव, रितिका, आरती, रिद्धिमा, संजाल, आदित्य,भावेश, कनिका,कोमल, मनीषा, जय,प्रियंका, अवधेश, कविता, बृजराज, राजवीर, शुभम, वैभव अच्छे प्राप्तांक आने पर सभी विद्यार्थियों का मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वैष्णव ब्रिगेड संरक्षक दिनेश वैष्णव खिड़की गेट ने बताया कि मारुति नंदन पाटोत्सव एवं सम्मान समारोह जिसमें विभिन्न समितियां के भी सम्मिलित हुई है जिसमे वैष्णव समाज चोमालिसा का फर्स्ट , चोमालिसा सेकंड , धानेश्वर समिति , सरवाड़ बैयालिसा समिति 16 गांव ,भिनाय चौरासी , डिग्गी समिति , नसीराबाद समिति , विजयनगर गुलाबपुरा समिति , अजमेर समिति डिग्गी समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे।
दिनेश वैष्णव स्वामी बावड़ी ने बताया कि कार्यक्रम का सफल बनाने में परमेश्वर अरणीया, बृज किशोर वैष्णव, गोपी कृष्ण वैष्णव, उमाशंकर वैष्णव चौसला, सावन वैष्णव बालाजी बगीची, महावीर वैष्णव देवगांव,  दिनेश वैष्णव खिड़की गेट, महावीर वैष्णव छगनपुरा, दिनेश वैष्णव बावड़ी, गोविंद वैष्णव अस्थल , प्रदीप टिलावत बघेरा, बनवारी सलारी, नवल वैष्णव कोटडी, आदि वैष्णव सदस्य का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन गोपी कृष्ण बोगला ने किया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article