मकान की खिड़की तोड़ कर घुसे चोरों ने नकदी व आभूषणों पर किया हाथ साफ
गुरुवार, 20 जून 2024
बिजौलियां। बिजौलियां थाना क्षेत्र के भीलों की जलेरी स्थित छोटा रुणिचा धाम बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में बने पुजारी परिवार के सदस्य राजू जोगी के घर में बीती रात घर के पीछे से खिड़की तोड़कर घुसे अज्ञात चोर नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण और एक सैमसंग कंपनी की 32 इंच की एलसीडी चुरा कर ले गए।
हीरालाल जोगी ने बताया कि आलमारी का ताला तोड़ कर चोर 500 ग्राम वजनी चांदी के पायजेब,चांदी का ब्रेसलेट 100 ग्राम ,सोने का लॉकेट 9 ग्राम,चांदी की पैरों की बिछिया तीन जोड़ी,चार चांदी की अंगूठी व 45 हजार रूपए नकद चुरा ले गए। राजू जोगी समेत परिवार के कुछ सदस्य बाहर गए हुए थे। राजू की पत्नी काली बाई को सुबह 5 बजे चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। विदित हैं कि 1 वर्ष के अंदर यहां दूसरी बार चोरी की वारदात हुई हैं।