अंजली ने कक्षा बारवीं साइंस मैथ्स आरबीएसई परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर नाम रोशन किया।
मंगलवार, 4 जून 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजनगर ( सांगरीया वाले) निवासी अंजली वैष्णव ने बारवीं कक्षा आरबीएसई की परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया। अंजलि वैष्णव प्रिंस स्कूल सीकर में कक्षा बारवीं साइंस मैथ्स की छात्रा है, प्रिंस स्कूल प्रशासन ने अंजली व उसके पिता शिवराज वैष्णव व माता अनु देवी सहित का स्वागत अभिनंदन किया गया एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामनाएं की।