आगामी 9 जून को महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल वाहन रैली को लेकर बैठक आयोजित।
रविवार, 2 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगामी 9 जून को महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल वाहन रैली को लेकर बैठक आयोजित। बैठक आसींद जिले के गुलाबपुरा खंड की रीजनल प्रेस क्लब भवन में हुई, जिसमें आगामी 9 जून रविवार को सम्पूर्ण आसिंद जिले के कार्यकर्ता अपने अपने वाहनों पर जयकारे लगते हुए चितोड़गढ़ के किले पर पहुंचेंगे । बैठक मे आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध मे चर्चा कर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया । बैठक मे खंड संघचालक नरेन्द्र कैलानी, अभियान के संयोजक आशीष दाधीच , सहसंयोजक हिम्मत सिंह गोहिल, कमल शर्मा, अमर सिंह चौहान, कृष्णगोपाल त्रिपाठी, सहखण्ड कार्यवाह मनोहर गर्ग, अर्जुन सोनी , राहुल शर्मा , रोहित चौधरी, पवन सुखवाल, महेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, विवेक , गुलशन मयंक इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।