मुख्यमंत्री ने किसानों के खातों में डाले खटाखट 650 करोड़, क्षेत्र के लोगों ने देखा लाइव प्रसारण कार्यक्रम
रविवार, 30 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा राज्य के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में 650 करोड़ की राशि पहली किश्त बटन दबाकर खटाखट किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई। किसान सम्मान निधि के द्वारा साल के 6000/ रुपये राज्य सरकार व 2000/ रुपये केन्द्र सरकार देगी, जो कुल आठ हजार साल के किश्तों में किसानों के खाते में जमा होगें। उक्त कार्यक्रम राज्य स्तर का टोंक में आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण लाइव क्षेत्र के किसानों ने श्री गांधी विधालय में देखा। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार रणवीर सिंह, सहित अधिकारी व कई गांवों से आये किसान लोग मौजूद थे।