-->
खेजड़ी ग्राम में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

खेजड़ी ग्राम में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा तहसील के ग्राम खेजड़ी में रविवार को  जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा  पांचवें रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में भीलवाड़ा रामस्नेही ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में  समाजसेवी घेवरचंद  बाबेल, महावीर प्रसाद वैष्णव,सांवर  बलाई, अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिंह नाहरगढ़ ,अनिल वैष्णव, अंकित जैन, पप्पू प्रजापत, रंणजीत जांगिड़ ओमप्रकाश सेन, प्रहलाद सिंह ने महापुरुषों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।शिविर में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह  राठौड़ ने पहुंचकर रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया एवं रक्त वीरों को भगवान श्री रामलला की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया।  शिविर में दिनेश मेघवंशी, चेतन जाट ,सांवरलाल भील ,कैलाश मालवीय,मुकेश सेन लांबा, गोविंद सिंह,  राम गोपाल पुरोहित, निखिल नाथ,   ,सहित समूह के पदाधिकारी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article