-->
शुक्रवार को 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी | Electricity supply will remain closed for 6 hours

शुक्रवार को 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी | Electricity supply will remain closed for 6 hours

फूलियाकलां | 132 केवी जीएसएस
शाहपुरा पर अतिआवश्यक रखरखाव के कारण फूलियाकलां तहसील क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को 6 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता पुनीत कुमार ने बताया कि शाहपुरा में 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव किया जाने से  शुक्रवार को  33 केवी कोठियां लाइन से जुड़े पनोतिया, अरवड, कोठियां, फूलियाकलां सांगरिया, खेडा हेतम एवं अरनिया घोड़ा जीएसएस से जुड़े गांवों की विधुत सप्लाई  सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक बन्द रहेगी।
यह जानकारी श्रीमान सहायक अभियंता, 132 केवी जीएसएस, राराविप्रनिलि शाहपुरा ने दी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article